जांजगीर: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत किरकार के आश्रित ग्राम दलालपाली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्राम दलालपाली से ग्राम पंचायत मुख्यालय किरकार तक जाने के लिए भी कोई सड़क पहुंच मार्ग नहीं है. पगडंडी रास्ते से ग्राम पंचायत मुख्यालय में ग्रामीण राशन चावल लेने जाते हैं. ग्राम दलालपाली और किरकार के बीच में एक नाला पड़ता है. जिसमें पुल का भी निर्माण नहीं किया गया है. बारिश के दिनों में नाला पार कर ग्रामीण पंचायत मुख्यालय जाते हैं. आजादी के बरसों बाद भी गांव में पक्की सड़क नसीब तक नहीं हुई है. विकास से कोसों दूर ग्राम दलालपाली पक्की सड़क के लिए सालों से तरस रहा है.
पढ़ें:जांजगीर: ETV भारत की खबर का असर, डभरा से सुखदा खरसिया के बीच सड़क निर्माण शुरू
सड़क के नाम पर कीचड़ भरा रास्ता
ब्लॉक मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दलालपाली में सुविधाओं का अभाव है. गांव को जोड़ने वाली पहुंच मार्ग की हालत इतनी बदतर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. मुख्य सड़क मार्ग से ग्राम दलालपाली तक ग्रामीणों ने ही एक कच्ची सड़क बना दी. लेकिन बारिश के कारण वो भी खराब हो चुकी है. जगह-जगह कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढे से बन गए है. जिससे गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बारिश के दिनों में दलालपाली के ग्रामीणों को गांव से ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, अस्पताल, बैंक और जिला मुख्यालय जाने में भारी मुसीबत उठानी पड़ती है.
जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीणों की नाराजगी