छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर: विकास से कोसों दूर दलालपाली गांव, आजादी के बाद आज तक नहीं बनी सड़क

जांजगीर के मालखरौदा ब्लॉक के दलालपाली गांव के ग्रामीण गांव में एक पक्की सड़क भी नहीं होने से अपने आप को ठगा महूसस कर रहे है. ग्रामीण जनप्रतिनिधियों पर विकास के झूठे वादे करने का आरोप लगा रहे है.

villagers waiting for a paved road
पक्की सड़क के इंतजार में ग्रामीण

By

Published : Jul 2, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:00 PM IST

जांजगीर: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत किरकार के आश्रित ग्राम दलालपाली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ग्राम दलालपाली से ग्राम पंचायत मुख्यालय किरकार तक जाने के लिए भी कोई सड़क पहुंच मार्ग नहीं है. पगडंडी रास्ते से ग्राम पंचायत मुख्यालय में ग्रामीण राशन चावल लेने जाते हैं. ग्राम दलालपाली और किरकार के बीच में एक नाला पड़ता है. जिसमें पुल का भी निर्माण नहीं किया गया है. बारिश के दिनों में नाला पार कर ग्रामीण पंचायत मुख्यालय जाते हैं. आजादी के बरसों बाद भी गांव में पक्की सड़क नसीब तक नहीं हुई है. विकास से कोसों दूर ग्राम दलालपाली पक्की सड़क के लिए सालों से तरस रहा है.

पढ़ें:जांजगीर: ETV भारत की खबर का असर, डभरा से सुखदा खरसिया के बीच सड़क निर्माण शुरू

सड़क के नाम पर कीचड़ भरा रास्ता

ब्लॉक मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दलालपाली में सुविधाओं का अभाव है. गांव को जोड़ने वाली पहुंच मार्ग की हालत इतनी बदतर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. मुख्य सड़क मार्ग से ग्राम दलालपाली तक ग्रामीणों ने ही एक कच्ची सड़क बना दी. लेकिन बारिश के कारण वो भी खराब हो चुकी है. जगह-जगह कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढे से बन गए है. जिससे गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बारिश के दिनों में दलालपाली के ग्रामीणों को गांव से ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, अस्पताल, बैंक और जिला मुख्यालय जाने में भारी मुसीबत उठानी पड़ती है.

जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीणों की नाराजगी

विकास से कोसों दूर दलालपाली गांव

ग्रामीण नीता देवी भास्कर, अमृत बाई अजगल्ले, मंजू अजगल्ले, दिनेश खूंटे ने कहा कि ग्राम दलालपाली मे सड़क की कोई सुविधा नहीं है. पहुंच मार्ग इतनी खराब हो चुका है कि बारिश के दिनों में पैदल चलना मुश्किल है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान सिर्फ वोट मांगने नेता गांव पहुंचते है, और उसके बाद कभी नजर नहीं आते. ग्रामीणों ने विकास के नाम पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया.

पढ़ें:घोघरी बगान नाले पर बना ब्रिज हुआ जर्जर, ग्रामीण कर रहे मरम्मत

'जल्द बनेगी सड़क'

आजादी के बाद आज तक नहीं बनी सड़क

इस बारे में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि जमगहन से दलालपाली सिंघरा तक नया सड़क मार्ग निर्माण के लिए शासन की तरफ से बजट में राशि स्वीकृत कर लिया गया है. जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा.ताकि आम ग्रामीणों को इसकी सुविधा मिल सके. नेता जी ने कहा कि थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही इस गांव में सड़क बन कर तैयार हो जाएगी.

विकास से कोसों दूर दलालपाली गांव

पढ़ें:इस गांव की गलियों में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, ग्रामीण परेशान

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details