छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत सचिव की गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीणों ने शुरू की भूख हड़ताल - जांजगीर में भूख हड़ताल पर ग्रामीण

किरारी के पंचायत सचिव की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने अब भूख हड़ताल भी शुरू कर दी हैं.

villagers started hunger strike demanding arrest and suspension of Kirari Panchayat Secretary IN JANJGIR
पंचायत सचिव की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Dec 23, 2020, 5:34 PM IST

जांजगीर-चांपा:किरारी के पंचायत सचिव की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर ग्रामीण अनिश्तिकालीन धरने पर बैठ गए है.नाराज ग्रामीणों ने भूख-हड़ताल भी शुरू कर दी हैं. ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी हैं. इसके अलावा ग्रामीण पंचायत में हुई भारी गड़बड़ी की भी जांच की मांग कर रहे हैं.

पंचायत सचिव की गिरफ्तारी की मांग

पढ़ें: सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान, कार्यालय बंद कर नहीं उठाते फोन

पंचायत सचिव के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

पंचायत सचिव की गिरफ्तारी की मांग

दरअसल, 7 दिसम्बर को अधिकारियों की टीम गड़बड़ी की जांच के लिए किरारी गांव पहुंची थी. यहां पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी. इस पर 7 ग्रामीणों के खिलाफ FIR हुई. दूसरी ओर आदिवासी पंच की शिकायत पर पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया.

पढ़ें:कवर्धा: ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों ने शुरू की भूखहड़ताल

घटना के बाद पंचायत सचिव की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने जनपद, कलेक्टोरेट और थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया, लेकिन जब पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. फिलहाल प्रदर्शन स्थल पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details