छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चार सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सात दिन का दिया अल्टीमेटम - undefined

जांजगीर चांपा: अकलतरा ब्लॉक के हरदी गांव के लोगों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को करीब दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया. जिसके कारण जांजगीर-बलौदा मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. ग्रामीणों के चक्काजाम को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का भी समर्थन मिला.

चक्काजाम करते ग्रामीण

By

Published : Feb 22, 2019, 4:28 PM IST

ग्रामीणों को चक्काजाम करते देख जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता भी मौके पर पहुंच गए और लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बसपा नेता ऋचा जोगी भी ग्रामीणों के साथ चक्काजाम करने पहुंची थी. करीब दो घंटे के हंगामे में बाद मौके पर पहुंचे प्रशानिक अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

वीडियो

ग्रामीणों का आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में साढ़े 800 शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिसका प्रोत्साहन राशि सरपंच-सचिव हितग्राहियों को नहीं दे रहे हैं. वहीं पीएम आवास की सूची में भी सरपंच-सचिव ने गड़बड़ी की है. इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि 2014-15 से मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है और गांव में निराश्रित पेंशन, वृद्धा पेंशन की राशि भी हितग्राहियों को नहीं दी गई है. जिसकी शिकायत कई बार उन्होंने जिम्मेदारों से की थी, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद बुधवार को सभी ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और यातायात बहाल हुआ.

For All Latest Updates

TAGGED:

CHAKKAJAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details