सक्ती: मालखरौदा से जैजैपुर मार्ग की खस्ता हालत को लेकर आज शासन प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम (villagers protest against poor road in sakti) कर दिया. मालखरौदा ब्लॉक के मिशन चौक में आक्रोशित ग्रामीण सुबह से ही धरने पर बैठे थे. जिसके चलते सक्ती, जैजैपुर, छपोरा मार्ग बाधित रहा. घंटों तक चक्काजाम के बाद एसडीओपी और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम को हटाया गया.
सक्ती में सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण - बसपा विधायक
सक्ती के मालखरौदा से जैजैपुर मार्ग की खस्ता हालत से ग्रामीण परेशान हैं. सड़कों के निर्माण को लेकर शासन प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम किया. प्रशासन की समझाइश पर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
खराब सड़कों से क्षेत्रवासी परेशान: क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि "मालखरौदा से जैजैपुर मार्ग की खस्ता हालत अभी की नहीं, बल्कि 15 वर्षो से अधिक पुरानी है. सरकारें बदल गई, मगर सड़क की सूरत नहीं बदली. सड़क से लगे कई स्कूल कालेज हैं, जहां रोजाना छात्र छात्राएं बदहाल और कीचड़ वाली सड़क से होकर गुजरते हैं. आये दिन इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है. मगर जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही. मजबूरन क्षेत्र के लोगों को सड़क पर उतरकर अपनी मांग पूरा करवाना पड़ रहा है.
क्षेत्र के विकास की उम्मीदें बढ़ीं: सक्ती नवीन जिला के रूप में अस्तित्व में आ चुका है. जिले के लोगों की अब अपने क्षेत्र के विकास को लेकर उम्मीदें भी बढ़ चुकी है. मगर आज भी कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां आम लोग पिछले 15 सालों से अपने क्षेत्र के लिए पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. आज स्थिति ये बन चुकी है कि लोगों को सड़क के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है. इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. यहां तक कि विधायक ने भी शासन प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगा दिया है. क्षेत्र के सांसद तो ईद के चांद की तरह कभी कभी ही नजर आते हैं. उनकी इस निष्क्रियता के चलते लोग उनसे उम्मीद भी छोड़ चुके है.