छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जैजैपुर विधायक ने दिया समर्थन - आंदोलन

ग्रामीणों का आरोप है कि, 'प्रशासन द्वारा आज तक सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है'.

जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जैजैपुर विधायक ने दिया समर्थन

By

Published : Jun 11, 2019, 7:41 AM IST

जांजगीर-चांपा :जिले के मालखरौदा जैजैपुर को जोड़ने वाली सड़क पिछले 15 साल से बदहाल है. सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मिशन चौक मालखरौदा में सांकेतिक धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया. ग्रामीणों के इस प्रदर्शन को जैजैपुर से बसपा विधायक केशव चंद्रा ने भी समर्थन दिया.

जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जैजैपुर विधायक ने दिया समर्थन

सड़क इतनी जर्जर है कि, वहां रोड कम और गड्ढ़े ज्यादा नजर आते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि, 'प्रशासन द्वारा आज तक सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है'.

बसपा विधायक ने दिया प्रदर्शन को समर्थन
वहीं ग्रामीणों के चक्काजाम को समर्थन देते हुए जैजैपुर से बसपा विधायक केशव चंद्रा भी प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'अगर जल्द से जल्द सड़क ठीक नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा'.

प्रशासन से हर बार की तरह मिला आश्वासन
वहीं प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनुराग भट्ट ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द सड़क ठीक करवाने का भरोसा दिया. अब देखना होगा कि, सड़क निर्माण कब तक हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details