छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन राहुल में शामिल ग्रामीणों का सम्मान, एसपी ने पिहरीद गांव के लोगों का जताया आभार - जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल

Operation Rahul in Janjgir Champa जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस सम्मान समारोह में जांजगीर के एसपी विजय अग्रवाल ने ऑपरेशन राहुल में शामिल गांववालों का सम्मान किया और उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन राहुल में इन गांववालों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. Villagers of Pihrid honored for Operation Rahul

Villagers of Pihrid honored for Operation Rahul
ऑपरेशन राहुल में शामिल ग्रामीणों का सम्मान

By

Published : Sep 4, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 11:46 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा के ऑपरेशन राहुल में सराहनीय भूमिका निभाने वाले ग्रामीणों का जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने सम्मान किया है (Operation Rahul in Janjgir Champa). एसपी ने इस मौके पर गांव वालों का शुक्रिया अदा किया. इस ऑपरेशन में पिहरीद गांव के 37 लोग शामिल हुए थे. सभी का एसपी विजय अग्रवाल ने सम्मान किया.(Villagers of Pihrid honored for Operation Rahul)

सम्मान समारोह में एसपी ने क्या कहा:इस सम्मान समारोह में एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि सम्मान समारोह का आयोजन पहले हो जाना चाहिए था. लेकिन व्यस्तम समय की वजह से इसमें विलंब हुआ. ऑपरेशन राहुल साहू को सफल बनाने में शासन प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम और सेना के जवानों ने उल्लेखनीय भूमिका अदा की.

ऑपरेशन राहुल में शामिल ग्रामीणों का सम्मान

ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम की देखभाल की थी: एसपी विजय अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि "ऑपरेशन राहुल में उन गांववालों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. गांव वालों ने रेस्क्यू टीम का ख्याल रखा. उन्हें खाना खिलाया और मशीनों का इंतजाम करने में भी काफी मदद की. उन सभी लोगों के अनुभव का डाक्यूमेंटेशन किया जा रहा है. जिससे देश के किसी भी स्थान में अगर इस तरह की आपदा हो तो क्या करना चाहिए. इसकी रूपरेखा पहले से तैयार कर ली जाए. इस घटना के बाद हमने 40 से अधिक खुले बोर को बंद कर दिया है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

राहुल के परिजनों ने जताया सभी का आभार: इस कार्यक्रम में राहुल भी मौजूद था. वह इतने सारे लोगों के बीच खुद को पाकर मुस्करा रहा था. राहुल के परिजनों ने गांव वालों का धन्यवाद किया. राहुल की मां ने सभी लोगों का शुक्रिया कहा. अभी राहुल को दिव्यांग स्कूल में पढ़ाया जा रहा है. यहां उसकी पढ़ाई लिखाई चल रही है. राहुल ने इस मौके पर अपने हाथों से उन लोगों को सम्मानित किया. जिन्होंने उसकी जान बचाने में अमूल्य योगदान दिया था. राहुल की मां ने कहा कि "हमारी छोटी सी भूल से यह घटना घटी. आप लोग भी फेल हुए बोर को ढक कर रखें."

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन राहुल के हीरो: देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के जांबाजों से मिलिए !


आपदा में पुलिस प्रशासन के साथ हमेशा खड़े रहेंगे: इस मौके पर गांव वालों ने कहा कि आपदा में हम हमेशा प्रशासन के साथ खड़े हैं. हम उनकी हर तरह से मदद करने को तैयार है. सम्मान और प्रशंसा के लिए गांववालों ने जिला प्रशासन का आभार जताया. गांववालों ने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया. इस सम्मान समारोह में गांव के सरपंच के साथ मशीन उपलब्ध कराने वाले और ऑपरेटर का भी सम्मान किया गया.

10 जून की शाम को हुआ था हादसा 14 जून को सुरक्षित बोरवेल से निकाला गया था राहुल:आपको बता दें कि 10 जून 2022 को जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव में राहुल साहू बोरवेल में गिर गया था. उसे 105 घंटे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से निकाला गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और राज्य सरकार की टीम शामिल थी. खुद सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना की मॉनिटरिंग की थी. बाद में राहुल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर खुशी जताई थी.

Last Updated : Sep 4, 2022, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details