जांजगीर-चांपा:अकलतरा तहसील क्षेत्र के मुड़पार गांव के ग्रामीणों ने गांव में एथेनॉल प्लांट लगाने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने गांव की जमीन के मसले पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है गांव की जमीन को औद्योगिक उपयोग के लिए आवंटित नहीं किया जाए.
छत्तीसगढ़ में लगने वाले देश के पहले एथेनॉल प्लांट के लिए हुआ MoU
मुड़पार गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव की बेशकीमती जमीन ग्रामीणों के निस्तारी के काम में आती है. उसे उद्योग को आवंटित किया जा रहा है. इस भूमि के आवंटित होने से ग्रामीणों को नुकसान होगा. गांव की जमीन को ग्राम पंचायत के अधीन ही रहा रखा जाए. जमीन को उद्योग के लिए आवंटित नहीं किया जाए.