छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घोटाले की जांच करने पहुंचे अधिकारियों के बर्ताव से ग्रामीण नाराज, जांच कर्मियों को खदेड़ा

भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने पहुंची जिला और जनपद के अधिकारियों की टीम के सामने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. जिसके बाद अधिकारी जांच किए बिना जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए.

By

Published : Dec 7, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:12 PM IST

Villagers Attack on officials
ग्रामीणों का हंगामा

जांजगीर चांपा: अकलतरा जनपद पंचायत के किरारी गांव में 2014- 2015 में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची जिला और जनपद के अधिकारियों की टीम के सामने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. जिसके बाद अधिकारी बिना जांच किए मौके से भाग खड़े हुए.

जांच कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

ग्रामीणों ने 2014- 2015 वित्तीय वर्ष में किरारी पंचायत में हुए निर्माण कार्य को लेकर 30 लाख के घोटाले का आरोप लगाया था. अकलतरा थाने में अब तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं मामले की जांच करने पहुंचे सहायक संचालक पंचायत, दिग्विजय दास महंत, जनपद पंचायत अकलतरा सीईओ पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

पढ़ें: पुलिस की तानाशाही: टीआई पर मारपीट का आरोप, एसपी से शिकायत

गाली गलौज से ग्रामीणों में गुस्सा

बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही ने महिला पंचों और जांच अधिकारी के सामने गाली गलौज की थी जिससे ग्रामीण गुस्से में आ गए और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों ने बदसलूकी की है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details