छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'30 अक्टूबर तक दोबारा शुरू नहीं हुई रेलवे क्रॉसिंग तो कर लूंगा आत्मदाह' - जनजीवन प्रभावित

चांपा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को 'रेल रोको आंदोलन' स्थगित कर दिया. साथ ही समिति के संयोजक ने रेलवे को आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.

संयोजक ने दी आत्मदाह की चेतावनी

By

Published : Oct 10, 2019, 7:52 PM IST

जांजगीर-चांपा: : चांपा नगर के गुस्साए लोगों ने गुरुवार को रेलवे के खिलाफ चांपा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मोर्चा खोल दिया. इस दौरान रेलवे के आश्वासन के बाद लोगों ने आंदोलन पर ब्रेक तो लगाया, लेकिन समिति के संयोजक ने 30 अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

दरअसल, चांपा में बन रहा रेलवे ओवरब्रिज पिछले 5 साल से लंबित है, जिसकी वजह से आम लोगों का जनजीवन प्रभावित है. वहीं रेलवे क्रॉसिंग को भी बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों को 50 मीटर की दूरी के लिए 5 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है. वहीं क्रॉसिंग के दोनों ओर का व्यापार भी ठप हो चुका है, जिसे लेकर लोगों ने रेल रोको आंदोलन किया.

आत्मदाह की चेतावनी
मामले में रेलवे के अधिकारियों ने आम जनता को होने वाली परेशानी को स्वीकार करते हुए रेलवे क्रॉसिंग को दोबारा शुरू करने के लिए समय मांगा है. इस आश्वासन पर जवाब देते हुए चांपा बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ने तय मियाद में काम पूरा नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details