छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: गांव की जमीन पर बेजा कब्जा करने से ग्रामीण आक्रोशित - chhattisgarh news

जांजगीर-चांपा के अकलतरा ब्लॉक के रसेड़ा गांव में दबंगों ने गौठान के साढ़े 7 एकड़ जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया है. दबंगों की शिकायत करने वाले 3 पंचों को अरेस्ट करने से ग्रामीण आक्रोशित हैं.

villagers agitated by occupying the land of the domineering villagers in janjgir-champa
दबंगों के गांव की जमीन पर बेजा कब्जा करने से आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Dec 31, 2020, 6:08 PM IST

जांजगीर-चांपा: अकलतरा ब्लॉक के रसेड़ा गांव में दबंगों की तरफ से गांव के गौठान के साढ़े 7 एकड़ जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दबंगों की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने तीन पंचों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को रोका.

दबंगों के गांव की जमीन पर बेजा कब्जा करने से आक्रोशित ग्रामीण

इस बीच काफी देर तक ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ. ग्रामीण कलेक्टर और एसपी से मिलने की बात पर अड़े थे, लेकिन पुलिस के बल प्रयोग के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से मिलकर गांव की समस्या बताई, जिसपर आधिकारियों ने इसे त्वरित रूप से हल करने का भरोसा दिया है.

मानव तस्करी मामले में महिला सहित 4 गिरफ्तार

पुलिस की मिलीभगत से हुई गिरफ्तारी

ग्रामीणों ने बताया कि रसेड़ा गांव की साढ़े 7 एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. इस मामले का विरोध करने पर मंदिर तोड़ने का झूठा आरोप लगाते हुए तीन पंचों को पुलिस से मिलीभगत कर गिरफ्तार किया है. इस बात से आक्रोशित अलवर ग्रामीण कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग कर उन्हें रोकना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details