जांजगीर-चांपा: शहरों में 1 घंटे के लिए बिजली गुल हो जाए तो हाहाकार मच जाता है, यहां जिले का एक गांव 30 दिन से बिजली के लिए तरस रहा है. एक महीने से पामगढ़ ब्लॉक के नवापारा गांव में लाइट नहीं है. लोगों ने कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, मिन्नत की लेकिन हाथ अंधेरे के सिवा कुछ नहीं आया.
पामगढ़ ब्लॉक के नवापारा गांव में पिछले 1 महीने से बिजली नहीं है. यहां ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है. बिजली नहीं होने से कई लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पेड़ों के नीचे दिन काट रहे हैं तो वहीं शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा छा जाता है.