जांजगीर चांपा :यूक्रेन में फंसे (Russia Ukraine War) भारतीयों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे छात्रों के साथ पोलैंड के सैनिक मारपीट कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. वहीं यूक्रेन में फंसे छात्र भूपेंद्र सिंह राठौर के पिता का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो वहां फंसे अपने बेटे भूपेंद्र ओर उसके साथियों का हाल बता रहे हैं.
Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे छात्रों के साथ पोलैंड बॉर्डर पर मारपीट का वीडियो वायरल, परिजनों में चिंता - russia declares war on ukraine
Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे भारतीयों का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है. इसमें पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे छात्रों के साथ पोलैंड के सैनिक मारपीट करते दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों की चिंता बढ़ गयी है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों का वीडियो वायरल
भूपेंद्र के पिता दीपक सिंह लगातार अपने बेटे के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि वहां फंसे छात्रों की स्थिति ठीक नहीं है. पिछले दो दिनों से छात्र भारत वापसी की आस लिये पोलैंड बॉर्डर पर भीषण ठंड में रुके है. दो दिन बाद भी उनके वापस आने की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिसके कारण छात्र वापस अपनी यूनिवर्सिटी पैदल लौट रहे हैं. बच्चे दो दिनों से भूखे हैं. दीपक सिंह ने भारत सरकार से शीघ्र ही बच्चों की मदद की गुहार लगाई है.
Last Updated : Feb 28, 2022, 8:16 PM IST