जांजगीर-चांपा: तेज बारिश और आंधी तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के ब्लॉक मालखरौदा क्षेत्र के कई गांव में तेज बारिश और आंधी तूफान के साथ ओले गिरने से भारी नुकसान हुआ है. बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई हैं.
बारिश ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त कोरोना संकट के दौरान बारिश होने से लोगों को कोरोना का भी डर सता रहा है. तेज बारिश और ओले गिरने से किसानों के सब्जी और रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बिजली के तार और खंभे कई जगह के टूट कर गिर गए हैं. पेड़ भी धरासायी हो गए हैं.
घरों को नुकसान
शाम होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इसके साथ हुई ओलावृष्टि से कई ग्रामीणों के घर उजड़ गए हैं. गांव के खेत में लगे बड़े-बड़े पेड़ भी उखड़ गए हैं. अचानक आए आंधी तूफान और तेज हवा के साथ बारिश ओले गिरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
स्कूल को हानी
ग्राम बसीन में मौजूद एक स्कूल के छत उखड़ गई. इसके साथ ही सीट तूफान में गिर कर टूट गया. गांव के ही रामायण जाटवर का घर की सीट पूरी तरह टूट गया शंकर महंत का गौठान दीवाल छप्पर उड़ गया ग्राम पिरदा के कई लोगों के घरों को भारी नुकसान हुआ है.