जांजगीर चांपा:चांपा नगर पालिका क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड में आज नगर पालिका का बुलडोजर (Administration bulldozer ran in Janjgir Champa) चला. चांपा रेलवे स्टेशन के पास लगाने वाली फल दुकानों के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी. लगातार क्षेत्र वासियों की मांग पर गुमटियों में संचालित फल दुकानों को रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा आखिरकार हटाया गया. जिसमे छोटे-बड़े 64 दुकानों को व्यापारियों की सहमति से हटाया गया. दुकानों के तोड़फोड़ की कारवाई की गई. इस दौरान रेलवे और जिला पुलिस बल तैनात रही.
बता दें कि लंबे समय से चांपा रेलवे स्टेशन के समाने 30 वर्ष से भी अधिक समय से गुमटियों और झुग्गी में फल दुकान चलाने वाले के खिलाफ रेलवे और जिला प्रशासन ने संयुक्त कारवाई की. 65 दुकानों में बुलडोजर चला कर बेजा कब्जा हटाया. इस कारवाई के बाद कोरबा, बिर्रा मार्ग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का मार्ग का रास्ता साफ और व्यवस्थित होने के उम्मीद जाग उठी है.
सबसे बदहाल रास्ता था स्टेशन मार्ग:राज्य सरकार ने चांपा नगर पालिका की मुख्य सड़क को चमचमाते हुए लाइट से सुसज्जित किया है. लेकिन पीडब्ल्यूडी ऑफिस से रेलवे स्टेशन के पास की मात्र 50 से 100 मीटर की सड़क बदहाल है. जहां चलने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था. सड़क किनारे लगाने वाले फल दुकानों से यातायात प्रभावित होता था. इस समस्या के निराकरण के लिए चांपा के लोगो ने जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन से कारवाई की मांग की थी. लंबी प्रक्रिया के बाद आखिरकार बेजा कब्जा हटाने की कारवाई के लिए शुक्रवार को अंतिम नोटिस दिया गया. जिला प्रशासन के दूसरे स्थान में दुकान उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने रात में ही अपना फल और सामान व्यवस्थित कर लिया. जिसके कारण जिला प्रशासन की कारवाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आई.