छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में चला प्रशासन का बुलडोजर: चांपा रेलवे स्टेशन के सामने हटा बेजा कब्जा

चांपा नगर पालिका क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर प्रशासन का बुलडोर (Administration bulldozer ran in Janjgir Champa) चला. स्टेशन के सामने से बेजा कब्जा को हटाया गया. बताया जा रहा है कि इन दुकानों से लोगों को काफी दिक्कतें होती थी.

Champa Municipality Area
चांपा नगर पालिका क्षेत्र

By

Published : May 21, 2022, 10:49 PM IST

जांजगीर चांपा:चांपा नगर पालिका क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड में आज नगर पालिका का बुलडोजर (Administration bulldozer ran in Janjgir Champa) चला. चांपा रेलवे स्टेशन के पास लगाने वाली फल दुकानों के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी. लगातार क्षेत्र वासियों की मांग पर गुमटियों में संचालित फल दुकानों को रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा आखिरकार हटाया गया. जिसमे छोटे-बड़े 64 दुकानों को व्यापारियों की सहमति से हटाया गया. दुकानों के तोड़फोड़ की कारवाई की गई. इस दौरान रेलवे और जिला पुलिस बल तैनात रही.

प्रशासन का बुलडोजर

बता दें कि लंबे समय से चांपा रेलवे स्टेशन के समाने 30 वर्ष से भी अधिक समय से गुमटियों और झुग्गी में फल दुकान चलाने वाले के खिलाफ रेलवे और जिला प्रशासन ने संयुक्त कारवाई की. 65 दुकानों में बुलडोजर चला कर बेजा कब्जा हटाया. इस कारवाई के बाद कोरबा, बिर्रा मार्ग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का मार्ग का रास्ता साफ और व्यवस्थित होने के उम्मीद जाग उठी है.

सबसे बदहाल रास्ता था स्टेशन मार्ग:राज्य सरकार ने चांपा नगर पालिका की मुख्य सड़क को चमचमाते हुए लाइट से सुसज्जित किया है. लेकिन पीडब्ल्यूडी ऑफिस से रेलवे स्टेशन के पास की मात्र 50 से 100 मीटर की सड़क बदहाल है. जहां चलने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था. सड़क किनारे लगाने वाले फल दुकानों से यातायात प्रभावित होता था. इस समस्या के निराकरण के लिए चांपा के लोगो ने जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन से कारवाई की मांग की थी. लंबी प्रक्रिया के बाद आखिरकार बेजा कब्जा हटाने की कारवाई के लिए शुक्रवार को अंतिम नोटिस दिया गया. जिला प्रशासन के दूसरे स्थान में दुकान उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने रात में ही अपना फल और सामान व्यवस्थित कर लिया. जिसके कारण जिला प्रशासन की कारवाई में किसी तरह की रुकावट नहीं आई.

लोगों को होती थी दिक्कतें:कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने इस विषय में बताया कि चांपा के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा के कारण इन दुकानों के हटने को आवश्यकता थी.इससे रेलवे स्टेशन रोड का यात्रा सुगम होगा. बदहाल सड़क को भी चौड़ीकरण कर बनाया जायेगा. स्टेशन के पास ही आरओबी का निर्माण हो रहा है, जो लगभग पूर्णता की ओर है. इस मार्ग के बनने से आरओबी और नीचे का रास्ता साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही में अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई

जिला प्रशासन ने बंधाई आस:बता दें कि चांपा नगर निगम क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर वर्षो से फल, होटल और छोटे छोटे व्यापार करने वालों ने जिला प्रशासन की कारवाई से रोजगार प्रभावित होने और रोजी रोटी की संकट आने की चिंता सता रही थी. लेकिन जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद उम्मीद की आस बंध गई है कि चांपा के विकास के लिए समझौता करना ही मुनासिब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details