बारात लेकर दूल्हा पहुंचा अस्पताल जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के नर्सिंग होम में एक अनोखी शादी संपन्न हुई. इस शादी की हर ओर चर्चा हो रही है.अस्पताल परिसर में जहां मरीजों का इलाज होता है, वहीं एक मरीज की शादी हुई. इस विवाह के साक्षी बने, अस्पताल के स्टाफ और अन्य मरीज.
दुल्हन की आंत में था छेद:दरअसल, बैजलपुर गांव के रश्मि महंत की शादी सक्ति के परसाडीह गांव के राज के साथ तय हुई थी. 20 अप्रैल को शादी का मुहूर्त निकाला गया. दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था. इस बीच अचानक रश्मि के पेट में दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद अस्पताल में रश्मि को जांच के लिए ले जाया गया. जांच में पता चला कि रश्मि के आंत में छेद है. डॉक्टर ने बताया कि रश्मि का इलाज जल्द नहीं होने से उसकी जान को खतरा है.
यह भी पढ़ें:Raipur Crime रायपुर में 4 साल के बच्चे सहित पति पत्नी की लाश घर में मिली, खुदकुशी की आशंका
जांजगीर चांपा के अस्पताल में हुई शादी:जब राज के परिवार को रश्मि के बारे में पता चला तो, राज के परिवार ने तुरंत रश्मि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच शादी के दिन को आगे बढ़ाना संभव नहीं था. रश्मि का ऑपरेशन हुआ. रश्मि के ऑपरेशन के पांचवे दिन अस्पताल में ही बारात आयी और तय मुहूर्त पर विधि-विधान के साथ रश्मि और राज की शादी हुई. अस्पताल परिसर में उपस्थित सभी स्टाफ और मरीज इस अनोखी शादी के साक्षी बने.
हर ओर हो रही इस शादी की चर्चा : जहां एक ओर शादी के दौरान वर पक्ष की बदमाशी और दहेज के प्रति लोभ देखा गया है. वहीं दूसरी ओर इस तरह के विवाह ने समाज में एक उदाहरण पेश किया है. इस शादी की हर ओर चर्चा हो रही है. हर कोई वर पक्ष की तारीफ कर रहा है.