जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा मर्डर केस में चाचा भतीजे को फांसी की सजा सुनाई गई है (Uncle nephew sentenced to death in Janjgir Champa). जिला सत्र न्यायालय के जज ने फैसला सुनाया है. पैसे के लेनदेन में दोनों ने गांव के पंच को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया था. साल 2021 के नवंबर में शिवरीनारायण के तुमसा गांव में यह वारदात हुई थी. हत्या के बाद गांव के पानी टंकी में चढ़कर आरोपियों ने वीडियो वायरल किया था. दोषी सोहित केवट और सुनील केवट को फांसी की सजा सुनाई गई है (Janjgir Champa news).
साल 2021 का है मामला: यह मामला 19 नवंबर 2021 का है. गांव के पंच भागवत साहू को सोहित केवट और सुनील केवट ने धारदार हथियार से हत्या की थी. गला काट कर पानी टंकी के ऊपर ले गए और मोबाइल से कटे हुए सिर का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड भी किया था. इस मामले की जांच शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने की. गवाहों के बयान और पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए न्यायालय ने इस जघन्य हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है.
पैसों के विवाद में मर्डर: घटना 20 नवंबर 2021 की है. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम तुसमा के पंच भागवत साहू और गांव के चाचा भतीजा सोहित केवट ओर सुनील केवट का पैसे के लेनदेन का विवाद था. विवाद इतना बढ़ गया की चाचा भतीजा ने मिल कर पेचकस और कट्टा से भागवत साहू के गले में कई बार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी भागवत का कटा हुआ गला लेकर गांव की पानी टंकी में चढ़ गए. एक वीडियो बनाया जिसमें भागवत साहू के हत्या की बात कर रहे थे. इस मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. करीब 10 माह बाद आज जांजगीर के जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने दोनों आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है.