जांजगीर चांपा: सक्ती नगर क्षेत्र में नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद देर रात दो पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहंचा. इस दौरान एक पक्ष ने बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर मोहल्ले के चार पहिया और दुपहिया वाहनों में भारी तोड़फोड़ की है.
अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो पक्षों में झड़प, जमकर हुई तोड़फोड़ - जांजगीर चांपा में बदमाशों ने मचाया उत्पात
सक्ती नगर क्षेत्र में दो पक्षों ने 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बदमाशों ने किया तोड़फोड़
दोनों पक्षों की लड़ाई से लोगों में दहशत क माहौल है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर दोनों पक्षों में गतिरोध पैदा हो गया. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
एफआईआर दर्ज
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस एसडीओपी शोभराज अग्रवाल का कहना है कि इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Jan 7, 2020, 1:03 PM IST