छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फिर सरेराह किसान से लूट, 49 हजार रुपये छीनकर फरार हुए बदमाश - बदमाशों ने उसे बुरी तरह पीटा

दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने किसान से लूटे 49 हजार, जांच में जुटी पुलिस.

नकाबपोश बाइक सवार ने किसान से लूटे 49 हजार

By

Published : Oct 4, 2019, 8:14 PM IST

जांजगीर-चांपा:जैजैपुर के अमलीडीह में एक किसान को दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बना लिया और 49 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट भी की. पीड़ित किसान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने नाकेबंदी कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है.

किसान से 49 हजार रुपये की लूट

किसान के साथ की मारपीट
पीड़ित किसान राजूलाल चंद्रा शुक्रवार सुबह बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहा था. तभी जैजैपुर के हसौद मार्ग पर दो नकाबपोश बाइकसवार आए और उससे रकम की मांग की. पैसा नहीं देने पर बदमाशों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसके 49 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

पढ़े:मुंगेली : चंद रुपए के लिए युवक ने बहाया बहन का खून

जांच में जुटी पुलिस
मारपीट से घबराया किसान पुलिस थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है. पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और नाकेबंदी कर दोनों बदमाशों की तलाश में जुट गई है. आए दिन शहर में हो रही लूटपाट पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details