जांजगीर-चांपा:जिले के मुलमुला थाने क्षेत्र अंतर्गत बीती रात करीब 10 बजे के आस-पास एक बस ने मोटरसाइकिल से घर जा रहे तीन लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही दो की मौत हो गई. वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ा.
जांजगीर-चांपा: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, खाना खाकर जा रहे थे घर - chhattisgarh news
जांजगीर-चांपा के मुलमुला थाना क्षेत्र के पास एक बस ने मोटरसाइकिल के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस मौके पर मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
दरसअल, पूरा मामला मुलमुला के आदर्श ढाबा से शुरू हुआ. आदर्श ढाबा से खाना खाकर जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक नारायण दास, गजेंद्र, संजू केवट निकले. उसके बाद अचानक रास्ते में तेजरफ्तार बस ने जोरदार ठोकर मार दी, इससे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
बड़ी मुश्किल से एक युवक युवक नारायण दास को 108 की मदद से पामगढ़ सीएससी ले जाया गया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है और बस को अपने कब्जे में ले लिया है.