जांजगीर-चांपा:जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटमी में बहुजन समाज पार्टी ने दो दिवसीय बाबा गुरु घासीदास की जयंती और बाबासाहेब अंबेडकर की पूण्य तिथि पर विचार गोष्ठि का आयोजन किया. गुरु घासीदास की 264 वी जयंती पर18 दिसंबर से जनवरी तक गुरु पर्व के रूप में मनाया जा रहा है.
पढ़ें-भाजपा किसानों के पक्ष में है या विरोध में स्पष्ट करें: कांग्रेस कमेटी
ग्राम पंचायत कोटमी में 5 जनवरी और 6 जनवरी तक दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर और लालसाय खूंटे, कोटमी सरपंच उर्मिला देवी महंत सहित अन्य लोग शामिल हुए. इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और बाबा के अनुयायियों ने ग्राम कोटमी में शोभायात्रा का आयोजन किया, जिसमें गांव के गलियारों में रैली निकाल कर जय सतनाम और जय भीम के नारों से पूरा गांव गूंज उठा.
6 जनवरी देर तक चलेगा कार्यक्रम
गांव में शोभायात्रा के बाद लोग जैतखम के पास पहुंचे जहां चौका आरती के साथ जैत खंभ में विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अंचल से पहुंचे वक्ताओं ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के बताएं मार्गों पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि बाबा के संदेश मनखे मनखे एक समान को आत्मसात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा बाबा भीमराव अम्बेडकर ने दलित समाज के लिए संविधान में जो अधिकार दिया है, लोगों को जो मौलिक अधिकार मिला है लोगों को वोट देने का अधिकार जीने का अधिकार अंबेडकर साहब ने ही दिए हैं. विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आज 6 जनवरी के देर रात तक कार्यक्रम जारी रहेगा.