छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Janjgir champa :पामगढ़ में नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार - भिलौनी गांव

जांजगीर चांपा में नकली नोट घर में बनाकर, बाजार में खपाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पांच सौ के नोट भी बरामद किए गए हैं.दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पामगढ़ के डोंगा कोहरौद और भिलौनी गांव से हुई है.

Pamgarh of Janjgir champa
पामगढ़ में नकली नोट छापकर खपाने वाले गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2023, 10:03 PM IST

नकली नोट खपाने वाले गिरफ्तार

जांजगीर चांपा :छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नकली नोट गिरोह पैर पसार रहा है.पुलिस कई मौकों पर आरोपियों को पकड़कर जेल के पीछे पहुंचाती है.फिर भी नकली नोट गिरोह जिला बदलकर अपना काम आसानी से करता है. ताजा मामला जिले के पामगढ़ का है. जहां पुलिस ने नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है.दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 72 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं.पुलिस ने तलाशी के बाद 500 के नकली नोटों के साथ कलर प्रिंटर, मोबाइल, कम्प्यूटर और बाइक भी जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 489 क ख ग और 34 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है.

कैसे बनाते थे नकली नोट : पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेउभाठा गांव में एक युवक के पास नकली नोट होने की सूचना पुलिस तक पहुंची. इसके बाद पुलिस ने मुखिबर सक्रिय किए.मुखबिर ने बताया कि संदिग्ध युवक नकली नोट को खपाने की कोशिश कर रहा है. मुखबिर की सूचना पर तत्काल मौके में दबिश दी. भिलौनी गांव के संजू रत्नाकर को 500 रूपए के नकली नोट के साथ पकड़ा साथ ही उसके पास से 14 हजार के नकली नोट जब्त किए. आरोपी प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापा कर बाजार में खपाता था.इसमें एक और आरोपी को पुलिस ने दबोचा है.


जांजगीर एसडीओपी चंद्र शेखर परमा ने बताया कि ''पामगढ़ पुलिस ने आरोपी संजू रत्नाकर के सूचना के आधार पर डोंगा कोहरौद गांव के राम सागर बंजारे को हिरासत में लेकर तलाशी ली. राम सागर बंजारे के पास 5- 5 सौ रूपये के 345 नकली नोट 1लाख 72 हजार 500 रूपये जब्त किए हैं.आरोपी के घर से कलर प्रिंटर, पेपर कटर, और बाइक मिला है.''

ये भी पढ़ें-17 लाख की बाइक समेत चोर गिरोह का भंडाफोड़

कैसे पहचाने नकली नोट :असली नोट और नकली नोट में कुछ फर्क होते हैं इन्हें जानना जरुरी है. अगर आप किसी लाइट के सामने असली नोट को रखेंगे तो आपको 500 लिखा नजर आएगा. जब आप 500 के नोट को आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखेंगे तो आपको आसानी से 500 लिखा हुआ नजर आएगा. इसके अलावा आपको देवनागरी भाषा में पांच सौ रुपये लिखा दिखेगा. पुराने नोट के मुकाबले नए नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर का एंगल और पोजिशन दोनों ही अलग है.

पांच सौ के नोट पर आरबीआई के प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. दाईं तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर और 500 के मूल्य का इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क है.जो आपको नीली रोशनी या धूप में नोट को तिरछा करने पर दिख जाएगा.सिक्योरिटी थ्रेट के बदलते रंग से भी आप आसानी से असली और नकली के बीच का अंतर पहचान सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details