छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपाः किसान से लूटी मोटी रकम, पुलिस ने 24 घंटे में पहुंचाया सलाखों के पीछे - जांजगीर-चांपा में 49 हजार रुपए की लूट

जांजगीर-चांपा के जैजैपुर ब्लॉक में दो नकाबपोश लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे हुए 49 हजार रुपए बरामद किए हैं.

जैजैपुर ब्लॉक में दो नकाबपोश लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 5, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 12:23 PM IST

जांजगीर-चांपाः जैजैपुर ब्लॉक के ओडेकेरा गांव के पास दो नकाबपोश बदमाश किसान से 49 हजार की रकम को लूटकर फरार हो गए थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत जैजैपुर थाने में की. पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

जैजैपुर ब्लॉक में दो नकाबपोश लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, पूरा मामला जैजैपुर के अमलीडीह के रहने वाले किसान राजूलाल चंद्रा ने गुरुवार को SBI बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर वापस गांव लौट रहा था. इस दौरान आरोपी सूरज चंद्रा और इकरार खान ने राजूलाल पर नजर जमाए हुए थे और बाइक से उसका पीछा किया. ओडेकेरा गांव के पास मौका मिलते ही आरोपियों ने उससे मारपीट कर रुपए लूट लिए थे.

CCTV फुटेज से हुई पहचान
पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके में खोजबीन शुरू की. छानबीन के दौरान बैंक और आस-पास के सभी CCTV कैमरे को खंगाला गया, जिसमें एक आरोपी की पहचान हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल करने के साथ दूसरे आरोपी का भी नाम बताया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे हुए रकम को बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details