जांजगीर-चांपा: डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम खोन्धर में छबिलाल सिदार 27 अगस्त की रात से लापता थे. जिनकी लाश 29 अगस्त को जलाशय में मिली थी. मृतक के बड़े भाई नवधा राम सिदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. डभरा पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जमीन विवाद और आपसी रंजिश के चलते छबिलाल सिदार को मौत के घाट उतार दिया था और लाश जलाशय में फेंक दी थी.
छबिलाल सिदार के सिर में चोट के निशान पाए गए थे और मृतक के पैंट का नाड़ा गले में बंधा हुआ था. डभरा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई थी. कई संदेहियों से पूछताछ की गई. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी. पुलिस ने संदेह के आधार पर भीम पटेल और उसके पिता खीरलाल पटेल से पूछताछ की.