छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: जमीन विवाद के चलते की थी हत्या, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार - जमीन विवाद के कारण हत्या

डभरा थाना क्षेत्र में 29 अगस्त को छबिलाल सिदार की लाश मिली थी. पुलिस ने 15 दिनों बाद इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. जमीन विवाद और आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 2 लोगों ने छबिलाल को मौत को घाट उतार दिया था.

accused arrested in murder case in janjgir champa
हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 6:44 PM IST

जांजगीर-चांपा: डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम खोन्धर में छबिलाल सिदार 27 अगस्त की रात से लापता थे. जिनकी लाश 29 अगस्त को जलाशय में मिली थी. मृतक के बड़े भाई नवधा राम सिदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. डभरा पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जमीन विवाद और आपसी रंजिश के चलते छबिलाल सिदार को मौत के घाट उतार दिया था और लाश जलाशय में फेंक दी थी.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

छबिलाल सिदार के सिर में चोट के निशान पाए गए थे और मृतक के पैंट का नाड़ा गले में बंधा हुआ था. डभरा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई थी. कई संदेहियों से पूछताछ की गई. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी. पुलिस ने संदेह के आधार पर भीम पटेल और उसके पिता खीरलाल पटेल से पूछताछ की.

पढ़ें-पति ने धारदार हथियार से पत्नी को उतारा मौत के घाट, घरेलू विवाद में उठाया कदम

जमीन को लेकर था विवाद

पूछताछ के दौरान बाप बेटे ने छबिलाल सिदार की हत्या करना कबूल किया. छबिलाल सिदार से उनका जमीन के संबंध में आए दिन झगड़ा होता था. आपसी रंजिश के कारण ही आरोपियों ने छबिलाल सिदार की डंडे और सब्जी काटने के परसुल से ताबातोड़ हमला कर हत्या कर दी थी. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details