छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

TS Singhdeo Called PM Modi Liar दिल्ली के दोनों दाढ़ी वाले बाबा जुमलेबाज, कांग्रेस के ईमानदार प्रत्याशी को भेजे विधानसभा : टीएस सिंहदेव - टीएस सिंहदेव

TS Singhdeo called PM Modi catchphrase जांजगीर चाम्पा जिला के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राघवेद्र सिंह का चुनाव प्रचार करने उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव नरियरा पहुंचे. नरियरा में टीएस सिंहदेव ने राज्य सरकार के पांच साल के कार्यकाल की तारीफ की.साथ ही साथ घोषणापत्र को जनहितकारी बताया.Appeal to elect honest candidate from Akaltara

TS Singhdeo called PM Modi liar
दिल्ली के दोनों दाढ़ी वाले बाबा जुमलेबाज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 9:15 PM IST

कांग्रेस के ईमानदार प्रत्याशी को भेजे विधानसभा : टीएस सिंहदेव

जांजगीर चांपा : अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम पंचायत नरियरा में कांग्रेस का प्रचार करने टीएस सिंहदेव पहुंचे.इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूर्व में भले ही मतदाता ने दूसरी पार्टी को चुन लिया था. लेकिन उस विधायक की उपेक्षा और तानाशाही से क्षेत्र की जनता अब समझ गई है. कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे होगी तो कांग्रेस का विधायक बनाने से ही क्षेत्र का विकास संभव है.

बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस की कॉपी :टीएस सिंहदेव नेबीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की कापी करने का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली के दोनों दाढ़ी वाले को जुमला बाज बताया. साथ ही बीजेपी पर जनता को बरगलाने के लिए कई प्रकार के वादा करने का आरोप लगाए. सिंहदेव ने अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी की तारीफ करते हुए क्षेत्र की जनता से राघवेंद्र को जीताने का आह्वान किया.


प्रत्याशी को टीएस सिंहदेव ने दिया ईमानदारी का सर्टिफिकेट :इस दौरान टीएस सिंहदेव ने अकलतरा के कांग्रेस प्रत्याशी को ईमानदार होने का सर्टिफिकेट दे दिया . सिंहदेव ने कहा कि राघवेन्द्र सिंह से पारिवारिक सम्बन्ध है लेकिन उन्होंने टिकट के लिए कभी राघवेद्र की सिफारिश नहीं की. बल्कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राघवेंद्र की परीक्षा ली.

''जांजगीर चांपा जिला के प्रभारी मंत्री होने के नाते अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया. करोड़ों रुपये विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुए. काम हुए लेकिन कभी भी राघवेंद्र ने कमीशन नहीं ली और अपना काम ईमानदारी से किया.'' टीएस सिंहदेव,डिप्टी सीएम

Cg First Phase Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान, 20 सीटों पर जनता करेगी फैसला, जानिए पूरी डिटेल
छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सली वारदात, कांकेर और नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान और दो मतदानकर्मी घायल
First phase of voting बस्तर के कोंडागांव में मतदान की तैयारियां पूरी, चुनाव पार्टियों को किया गया रवाना, वोटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा सख्त

ईमानदारी प्रत्याशी को चुने जनता : टीएस सिंहदेव की ईमानदारी देखकर ही राघवेंद्र को कांग्रेस जिला अध्यक्ष का प्रभार मिला. जिसे भी निष्ठा पूर्वक राघवेंद्र ने निभाया. पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी को देख कर पार्टी ने अकलतरा से प्रत्याशी बनाया. अब अकलतरा की जनता का दायित्व है कि ईमानदार प्रत्याशी को विधानसभा में चुन कर भेजे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details