जांजगीर चांपा : अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम पंचायत नरियरा में कांग्रेस का प्रचार करने टीएस सिंहदेव पहुंचे.इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूर्व में भले ही मतदाता ने दूसरी पार्टी को चुन लिया था. लेकिन उस विधायक की उपेक्षा और तानाशाही से क्षेत्र की जनता अब समझ गई है. कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे होगी तो कांग्रेस का विधायक बनाने से ही क्षेत्र का विकास संभव है.
बीजेपी का घोषणा पत्र कांग्रेस की कॉपी :टीएस सिंहदेव नेबीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की कापी करने का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली के दोनों दाढ़ी वाले को जुमला बाज बताया. साथ ही बीजेपी पर जनता को बरगलाने के लिए कई प्रकार के वादा करने का आरोप लगाए. सिंहदेव ने अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी की तारीफ करते हुए क्षेत्र की जनता से राघवेंद्र को जीताने का आह्वान किया.
प्रत्याशी को टीएस सिंहदेव ने दिया ईमानदारी का सर्टिफिकेट :इस दौरान टीएस सिंहदेव ने अकलतरा के कांग्रेस प्रत्याशी को ईमानदार होने का सर्टिफिकेट दे दिया . सिंहदेव ने कहा कि राघवेन्द्र सिंह से पारिवारिक सम्बन्ध है लेकिन उन्होंने टिकट के लिए कभी राघवेद्र की सिफारिश नहीं की. बल्कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राघवेंद्र की परीक्षा ली.