जांजगीर- चांपा:रायपुर से रायगढ़ की ओर जा रहा LPG सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. फिलहाल राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर को ट्रक से सुरक्षित निकाल लिया था. राहत की बात यह रही, कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
बता दें कि ट्रक LPG सिलेंडर लेकर रायपुर से रायगढ़ की ओर जा रहा था, इसी दौरान डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमझर के पास ट्रक का पट्टा टूट गया और ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. वो तो गनीमत रही कि सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
तेज गति से रायगढ़ की ओर जा रहा था ट्रक
बताया जा रहा है कि ट्रक जैसे ही डभरा के पास कुसुमझर गांव में पुल के पास पहुंचा, उसी दौरान ट्रक का पट्टा टूट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, ट्रक तेज रफ्तार से रायगढ़ की ओर बढ़ रहा था और पल भर में ही वह खेत में जा गिरा. हादसे के बाद ट्रक में लदे सिलेंडर खेत में बिखर गए, जिसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी.