छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत की 42वीं पुण्यतिथि, जांजगीर में दी गई श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के पिता और प्रदेश के पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत की 42वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे.

tribute-to-former-minister-bisahu-das-mahant-in-janjgir
पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत की 42वीं पुण्यतिथि

By

Published : Jul 23, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 8:07 PM IST

जांजगीर-चांपा : पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत की 42वीं पुण्यतिथि के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. बीडीएम पार्क में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. इस दौरान कोरोना सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर उल्लघंन हुआ.

पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत की 42वीं पुण्यतिथि

विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में अपने पिता और पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे. जांजगीर के बीडीएम पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए महंत ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर न केवल जांजगीर-चांपा जिला, बल्कि दूसरे जिलों से भी कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. श्रद्धांजलि सभा में नवनियुक्त गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत

लगभग 1 घंटे चले इस कार्यक्रम में बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. इस दौरान पार्क में लोगों की भीड़ जमा हो गई. हैरत की बत यह है कि मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी मूक दर्शक बन खड़े रहे. हालांकि घंटे भर बाद श्रद्धांजलि समारोह खत्म हुआ और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महंत अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. इस अवसर पर दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल का भी वितरण किया गया.

पढ़ें-जांजगीर-चांपा: अतिक्रमण मुक्त जमीन पर छाई हरियाली, भविष्य में फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने की योजना

जांजगीर के BDM पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा सुबह 11 बजे से शुरू हो गई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास पहुंच गए थे और इसके साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. धीरे-धीरे न केवल जिलेभर के कांग्रेस पदाधिकारी बल्कि पड़ोसी जिले के भी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगे. इसमें विधायक से लेकर संसदीय सचिव और निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष भी शामिल थे. इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन वे भीड़ को काबू करने में असमर्थ रहे.

Last Updated : Jul 23, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details