छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपाः खराब सड़क पर बिफरे लोग, घंटों रहा चक्काजाम - जांजगीर चांपा

जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर डभरा से खरसिया मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन के चलते इसकी हालत बदतर हो चुकी है.

जांजगीर चांपा

By

Published : Mar 9, 2019, 11:58 PM IST

जांजगीर चांपाः डभरा मुख्यालय से खरसिया मार्ग की बदतर हालत के विरोध में लोगों ने चक्काजाम किया. इसे लेकर घंटों तक यातायात प्रभावित रहा.

वीडियो

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर डभरा से खरसिया मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन के चलते इसकी हालत बदतर हो चुकी है. इसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले काफी सामने आ रहे हैं.

लोगों ने की ये मांग
क्षेत्रवासियों ने इसे लेकर शनिवार को डभरा थाने चौक के पास चक्काजाम किया. इससे यातायात घंटों प्रभावित रहा. इस दौरान लोगों ने सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत के साथ भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधित लगाने की मांग की.
ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने हफ्तेभर के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद यातायात चालू हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details