छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैहार घाट में पलटी अनियंत्रित टूरिस्ट बस, 57 साल की महिला का कटा पंजा - Devotees

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम के घाटी पर एक टूरिस्ट बस (tourist bus)अनियंत्रित(uncontrolled)होकर पलट गई. बस के पलटने से कई लोग घायल हो गये. वहीं, एक महिला का पंजा बस की खिड़की में दब जाने से पंजा काटने की नौबत आ गई. फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल (local hospital) में किया जा रहा है.

many passengers injured
एक महिला का कटा पंजा

By

Published : Sep 23, 2021, 2:41 PM IST

जांजगीर/अनूपपुरःजिले के राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग (Rajendragram main road) के बैहार घाट (baihar ghat) पर बुधवार दोपहर तकरीबन एक बजे एक टूरिस्ट बस के पलटने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बस पलटने से कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों में सबसे अधिक महिलायें शामिल है. यहां तक कि एक महिला का पंजा बस की खिड़की में दब जाने के कारण कट गया है.

कवर्धा का मामला : एटीएम हैक कर 1.14 करोड़ की ठगी करने वाला यूपी का पंचायत सदस्य गिरफ्तार

दरअसल, बुधवार दोपहर एक टूरिस्ट बस घाटी के ढाल पर उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में तकरीबन 50 से अधिक यात्री सवार थे. बस अमरकंटक से मैहर (Amarkantak to Maihar)जा रही थी. बस में सभी श्रद्धालु (Devotees) थे जो धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने निकले थे.

अनियंत्रित होकर पलटी टूरिस्ट ब

छत्तीसगढ़ की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस छत्तीसगढ़ की है. वहीं, बस में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के थाना बिर्रा क्षेत्र के विभिन्न गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. बस का नंबर सीजी 11 बीबी 1822 है, ये बस चंदन ट्रैवल्स की है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घाट पर मोड़ में बस के आगे-आगे एक बाइक चालक जा रहा था. बाइक चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ी तो बस चालक समझ नहीं पाया और गाड़ी से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया तथा बस पलट गई.

बस पलटते ही मची चीख-पुकार

वहीं, जब बस दुर्घटनाग्रस्त हुई तब यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि अमरकंटक, राजेंद्रग्राम से जैतहरी, अनूपपुर जाने का एकमात्र यही रास्ता है. इस मार्ग में घाटी के मोड़ काफी खतरनाक है. आये दिन घाटी रास्ते ऐसी घटनाएं होती रहती है.

एक महिला का कटा पंजा

बताया जा रहा है कि इस घटना में रामेश्वरी नाम की महिला, जो कि 57 साल की बताई जा रही है. वो कोटेतरा जिला चांपा गांव की है, उसके हाथ पंजा गाड़ी की खिड़की में दबने के कारण कट गया. वहीं, बस में सवार हर व्यक्ति को हाथ, पैर,कान सहित कई जगहों पर चोटें आई हैं. वहीं, सूचना मिलने पर राजेंद्रग्राम पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को राजेंद्र ग्राम अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details