जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं, चाहे वह शादी कार्यक्रम में बारातियों के साथ डांस करना या फिर रामायण कार्यक्रम में जाकर हारमोनियम पर भजन कीर्तन करना, या फिर अपने क्षेत्र की बड़े बुजुर्ग जनता का पैर छूकर प्रणाम करना. एक बार फिर विधायक अपने अनोखे अंदाज के लिए क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हैं.
45 डिग्री तापमान में जब बाइक पर निकले विधायक, देखते रह गए अधिकारी
प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, नवतपा का दौर चल रहा है. ऐसे में दोपहर के समय कोई अपने घर से बाहर निकलने के लिए 10 बार सोचता है, लेकिन चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव क्षेत्र में फैले नहर का सर्वेक्षण करने के लिए दोपहर में ही बाइक को लेकर निकल गए.
बाइक से कर रहे नगर भ्रमण
इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, नवतपा का दौर चल रहा है. ऐसे में दोपहर के समय कोई अपने घर से बाहर निकलने के लिए 10 बार सोचता है, लेकिन चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव क्षेत्र में फैले नहर का सर्वेक्षण करने के लिए दोपहर में ही बाइक को लेकर निकल गए. इसके बाद जैसे की इसकी जानकारी पदाधिकारियों को लगा. आनन-फानन में नगर विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
अधिकारियों को आदेश
विधायक ने जमगहन गांव से कटारी तक का नहर का नहर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां-जहां नहर में कमी दिखाई दी उसे तत्काल अधिकारियों को ठीक करने की भी बात कही. रामकुमार यादव दोपहर में बिना कार की बाइक से अपने क्षेत्र का भ्रमण किया. जिसकी क्षेत्र के लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.