जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन-प्रशासन अपनी पूरी तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं इस महामारी से लड़ने के लिए जेल में बंद कैदियों के लिए भी सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. आम लोगों के बीच इस वायरस के संक्रमण के लिए रोकथाम के लिए पूरे सिस्टम की हर तरफ पैनी नजर है, इसके साथ ही जेल प्रबंधन में भी इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है.
कोरोना अलर्ट: कैदियों की सुरक्षा के लिए सक्ती उपजेल में किए गए इंतजाम
कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए जेल में बंद कैदियों के लिए भी सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. आम लोगों के बीच इस वायरस के संक्रमण के लिए रोकथाम के लिए पूरे सिस्टम की हर तरफ पैनी नजर है, इसके साथ ही जेल प्रबंधन में भी इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है.
जिले के सक्ती उपजेल के जेलर एस सी भार्गव का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. इसकी वजह से कैदियों के परिजनों और किसी भी तरह से बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर जेल आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसके साथ ही कैदियों को सावधान और सुरक्षित रहने के लिए कई तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं. उन्हें बार-बार हाथ धोने और सेनेटाइज करने के लिए कहा जा रहा है. जेल प्रबंधन कैदियों को सुरक्षा की सभी चीजें उपलब्ध करा रहा है.