छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरोना अलर्ट: कैदियों की सुरक्षा के लिए सक्ती उपजेल में किए गए इंतजाम

By

Published : Mar 29, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 4:40 PM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए जेल में बंद कैदियों के लिए भी सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. आम लोगों के बीच इस वायरस के संक्रमण के लिए रोकथाम के लिए पूरे सिस्टम की हर तरफ पैनी नजर है, इसके साथ ही जेल प्रबंधन में भी इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है.

janjgir champa prisoner in corona prevention
उपजेल सक्ती जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन-प्रशासन अपनी पूरी तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं इस महामारी से लड़ने के लिए जेल में बंद कैदियों के लिए भी सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. आम लोगों के बीच इस वायरस के संक्रमण के लिए रोकथाम के लिए पूरे सिस्टम की हर तरफ पैनी नजर है, इसके साथ ही जेल प्रबंधन में भी इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है.

कैदियों की सुरक्षा के लिए सक्ती उपजेल में किए गए इंतजाम

जिले के सक्ती उपजेल के जेलर एस सी भार्गव का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. इसकी वजह से कैदियों के परिजनों और किसी भी तरह से बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर जेल आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसके साथ ही कैदियों को सावधान और सुरक्षित रहने के लिए कई तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं. उन्हें बार-बार हाथ धोने और सेनेटाइज करने के लिए कहा जा रहा है. जेल प्रबंधन कैदियों को सुरक्षा की सभी चीजें उपलब्ध करा रहा है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details