जांजगीर चांपा: बीजेपी के पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने अपने साथियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. उन्होंने जैजैपुर से बरेकेला गांव के महानदी में डोंगा में बैठ कर अपने हाथ में तिरंगा थाम कर 2 किलोमीटर की यात्रा की. इस दौरान भारत माता का जयकारा लगाते हुए जिलेवासियों से अपने घर में तिरंगा फहराने की अपील की गई.
आजादी का अमृत महोत्सव: महानदी में नाव पर तिरंगा यात्रा - Indian Independence Day
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. जांजगीर चांपा जिला के बीजेपी के पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने अपने साथियों के साथ महानदी में तिरंगा यात्रा निकाल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
यह भी पढ़ें:तिरंगा यात्रा को लेकर विपक्ष ने सरकार पर किया पलटवार, RSS पर भी साधा निशाना
नदी में तिरंगा यात्रा:महानदी की लहरों के बीच नाव में सवार होकर तिरंगा यात्रा निकालने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले जैजैपुर विधान सभा क्षेत्र के बरेकेला गांव में तिरंगा रैली निकाली. फिर महानदी की लहरों में नाव पर सवार होकर रैली निकाली. पूर्व विधायक ने रैली के माध्यम से लोगों को 'आजादी के अमृत महोत्सव' में 'हर-घर तिरंगा फहराकर अभियान को सफल बनाने की अपील की. नदी में तिरंगा रैली पहली बार प्रदेश में निकालने का दावा भी किया जा रहा है.