जांजगीर चांपा:तीन लोग शटर में लगा लॉक तोड़कर चोरी की नीयत से पंजाब नेशनल बैंक के अंदर दाखिल हुए ही थे, कि उनकी किस्मत ने उन्हें दगा दे दिया और इस बाद की भनक ग्रामीणों को लग गई.
शटर तोड़ बैंक के अंदर घुसे ही थे चोर, तभी किस्मत ने दिया दगा और बिगड़ गया खेल - पंजाब नेशनल बैंक में चोरी
जांजगीर चांपा: किस्मत अगर खराब हो, तो अच्छे से अच्छा प्लान भी धरा का धरा रह जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ इन बद किस्मत के साथ. पूरी कहानी जानने के लिए खबर पढ़ें.
जैसे ही ग्रामीणों को बैंक के अंदर हो रही हलचल का पता लगा, वो दबे पांव मौके पर पहुंचे और उन्होंने बैंक के शटर को गिराकर बंद कर दिया. शटर के गिरते ही चोर बैंक के अंदर फंस गए, जिसके बाद गांववालों बैंक में चोरों के घुसने की खबर पुलिस को दे दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों चोरों को हिरासत में ले लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने तीनों आरोपियों के कई और वारदातों में शामिल होने का अशंका जताई है. उनका कहना है कि एक आरोपी नाबालिग है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है.