छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: फाइनेंस कपंनी के कर्मी से लाखों लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - लूट की वारदात

सक्ती पुलिस ने केरीबंधा ग्राम में विगत 5 जुलाई को एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई 2 लाख 28 हजार 500 रुपए की लूट के 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 19, 2019, 3:27 PM IST

जांजगीर-चांपा:पुलिस ने 12 दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 हजार 4 सौ 20 रुपए नकद समेत एक मोबाइल बरामद किया है.

लूट के3 आरोपी गिरफ्तार

सक्ती पुलिस ने केरीबंधा ग्राम में विगत 5 जुलाई को एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई 2 लाख 28 हजार 500 रुपए की लूट के 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है. इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है.

मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि एल एंड टी फाइनेंस सर्विस का कर्मचारी कुमार सानू सेन ग्राम केरीबंधा के गेंदराम के घर से वसूली की रकम करीब 2 लाख 28500 लेकर निकला था. लगभग 200 मीटर की दूरी पर कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर उससे पूरी राशि लूट ली. इसके अलावा एक कंपनी की पावती प्रिंट मशीन और मोबाइल को लूटकर भाग निकले.

आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
कर्मचारी कुमार सानू सेन घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल मे भर्ती किया गया था. घटना की रिपोर्ट 8 जुलाई को सक्ती थाने में दर्ज की गई. इसके बाद से पुलिस आरोपियों की खोज में जुटी हुई थी. पुलिस ने लूट की वारदात मे संलिप्त केरीबंधा के ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों से करीब 18 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया. इसके अलावा लूट की घटना में इस्तेमाल हुए लोहे की पाइप, एल एंड टी कंपनी की बायोमेट्रिक मशीन, मोबाइल और एक बैग भी बरामद किया. वहीं मामले के आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details