छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की चोरी, तीनों पहुंचे हवालात - एक शिक्षक

एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने बीते रात एक शिक्षक के घर में लाखों की चोरी की, जिसका एक हफ्ते बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए एक ही परिवार के तीन आरोपियों को जेल भेज दिया.

एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की चोरी

By

Published : Sep 6, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 9:07 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के मालखरौदा थाने क्षेत्र में बीते 30 अगस्त की रात को चोरों ने एक शिक्षक के घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर रफू-चक्कर हो गए थे, लेकिन पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद तीन शातिर चोर को धर दबोचा है.

पढ़ें: सीतापुर: घर से 5 लाख 25 हजार कैश उड़ा ले गए चोर, सुरक्षित छोड़े जेवरात

बता दें कि ये पूरा मामला मालखरौदा के सुलौनी गांव का है, जहां सुलौनी गांव में शिक्षक के सूने मकान से चोरों ने 1 लाख 78 हजार की चोरी की थी. इसके बाद पुलिस ने वारदात से संबंधित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये सामान हुए जब्त
मामले में थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि ये तीनों आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं, इनके पास सोने-चांदी के जेवर, घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल समेत 19 मोबाइल और एक कैमरा जब्त किया गया है.

Last Updated : Sep 6, 2019, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details