छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: सत्संग समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे सीएम - हजूर प्रकाशमणि नाम साहब

आमनदुला मंडी परिषर में आगामी 22, 23 और 24 फरवरी को पंत श्री हजूर प्रकाशमणि नाम साहब आचार्य कबीर पंथ धर्मनगर दामाखेड़ा के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

Three-day satsang ceremony in Janjgir Champa
सत्संग समारोह का आयोजन

By

Published : Feb 6, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 11:25 PM IST

जांजगीर चांपा:मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम पोता और आमनदूला में तीन दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह और सात्विक यज्ञ चौका आरती का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 23 फरवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में शामिल होंगे.

तीन दिन के सत्संग समारोह का आयोजन

इस सम्बंध में कार्यक्रम मंडल समिति के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र गबेल ने बताया कि 'कार्यक्रम 22, 23 और 24 फरवरी को आयोजित होना है, जिसमें कबीर पंथ समाज के पन्थ श्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहब के कर कमलों से आयोजित किया जाना है. इसमें जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ से समस्त कबीर पंथ समाज और अन्य समाज सहित अन्य समाज के लोग जुटेंगे. समस्त कबीर पंथ समाज और कार्यक्रम मंडल के पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने जुटे हुए हैं'.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर ग्राम सरकार चुनने के लिए दिखा उत्साह

सरकार के मंत्री भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम के दूसरे दिन 23 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, रविंद्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित शासन प्रशासन की अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Feb 6, 2020, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details