छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ठेकेदार को जान से मारने की धमकी, हाईकोर्ट से आदेश के बाद 3 लोगों पर FIR - 20लाख की मांग

सिविल ठेकेदार को लगातार जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाले 3 आरोपियों पर हाईकोर्ट से आदेश के बाद बाराद्वार थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ठेकेदार को जान से मारने की धमकी

By

Published : Oct 16, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 11:12 AM IST

जांजगीर-चांपा:बाराद्वार के सिविल ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है. मामले में हाईकोर्ट से आदेश के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी और उसके 2 साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोपी खुद को उत्तर प्रदेश का गुंडा बताकर ठेकेदार उसके परिवार का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दे रहा था.

वीडियो.

यह है पूरा मामला
दरअसल नटवर अग्रवाल एक सिविल ठेकेदार है. जिसे जल संसाधन विभाग से जलाशय का निर्माण का काम मिला था. ठेकेदार अग्रवाल ने भोलू पटेल को अपनी मदद के लिए साथ रखा था. पटेल लोकेर जलाशय के सिविल कार्यों में उसका सहयोग कर रहा था. इसी दौरान वो अचानक काम छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद ठेकेदार को भोलू पटेल के कथित पार्टनर मिंटू राय से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी.

पुलिस से उम्मीद टूटी तो हाईकोर्ट की ली मदद
नटवर अग्रवाल ने बाताया कि, थाने में कई बार रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी. लेकिन अपराध दर्ज नहीं होने पर उन्हें हाईकोर्ट की मदद लेनी पड़ी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद बाराद्वार पुलिस ने आरोपी और उसके 2 साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. फिर भी आरोपी खुले घूम रहे हैं.

पढ़ें : अजय चंद्राकर का लखमा के बयान पर पलटवार, कहा - बाहरी हैं सीएम भूपेश

ठेकेदार पर भी दर्ज हो चुका है मामला
पुलिस ने बताया कि, ठेकेदार पर पहले एक मामला दर्ज किया गया था. लेकिन सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था. आरोपीयों ने उसे फिर से FIR दर्ज कराने के नाम पर ब्लैकमेल किया था. जिसके एवज में 12 लाख की रकम भी ली थी. साथ ही और 20 लाख की मांग की जा रही थी.

Last Updated : Oct 17, 2019, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details