जांजगीर चांपा:जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही. इस बार चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर ली थी. लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी. वारदात से पहले ही मामले का खुलासा हो (Thieves planning Fail in SBI Bank in Janjgir Champa) गया.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक को अपना निशाना बनाया था. चोरों ने बैंक से लगी एक दीवार के पास सुरंग बनाकर बैंक में प्रवेश करने की तैयारी कर ली थी. जिसके लिए उन्होंने 3 से 4 फीट का गड्ढा भी खोद डाला था. मगर वारदात से पहले ही उस गड्ढे पर पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति की नजर पड़ गई. उन्होंने इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों को दी. भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों की सूचना पर डभरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.