तीज मनाने गांव गया था परिवार, चोर ने नकद और जेवर पर हाथ साफ कर दिया - Theft on the occasion of Teej
जांजगीर-चांपा में चोरों ने घर का ताला तोड़कर सवा लाख रूपए समेत सोने और चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. परिवार तीज मनाने गांव गया हुआ था.
![तीज मनाने गांव गया था परिवार, चोर ने नकद और जेवर पर हाथ साफ कर दिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4326013-thumbnail-3x2-janjgir.jpg)
चोर ने सूने मकान में की 4 लाख की चोरी
जांजगीर-चांपाः शहर से तीज मनाने गांव जाना एक परिवार को भारी पड़ गया. आईबी रेस्ट हाउस के पास रहने वाला संजय सिंह तीज मनाने अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ था. चोरों ने सूना मकान देखकर धावा बोल दिया और सवा लाख रुपए समेत सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया.
चोर ने सूने मकान में की 4 लाख की चोरी
- मंगलवार सुबह जब संजय वापस घर लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला.
- पीड़ित ने बताया कि लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए की नकदी और सोने, चांदी के जेवर के साथ कुल 4 लाख की चोरी हुई है.
- चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है.
- पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Last Updated : Sep 3, 2019, 7:39 PM IST