अब सुबह 10 से शाम साढ़े पांच तक दिखना होगा ऑफिस में, देर से पहुंचकर पहले निकले तो कटेगा वेतन - छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें
अब सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों को समय से आना होगा और समय पूरा होने के बाद जाना होगा. नहीं तो वेतन काट दिया जाएगा. इसको लेकर कल से निरीक्षण शुरू (inspection starts from tomorrow) हो जाएगा.
जांजगीर चांपा : जिले में कल से शासकीय अधिकारी-कर्मचारी के कार्यालय (There will be an inspection of the presence of employees and officers in offices) में उपस्थिति का निरीक्षण होगा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने सप्ताह में 5 दिवस कार्यप्रणाली का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. आदेश के अनुसार सुबह 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा कार्यालय में सेवा देना अनिवार्य है. वहीं कलेक्टर ने देर से पहुंचने वाले अधिकारियों का वेतन काटने के भी निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने जिले के डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम को निरीक्षण का जिम्मा सौंपा है.
डीएम ने दिया निर्देश
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य के मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों के लिए कार्यावधि सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने शासन की इस अधिसूचना के परिपालन के लिए जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टरों को आपस में समन्वय स्थापित कर 07 फरवरी (सोमवार) से आगामी आदेश तक आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.