जांजगीर चांपा: पामगढ़ थाना इलाके में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बना लिया. घटना उस वक्त की है जब खांडेकर परिवार चंद्रहासिनी मंदिर में देवी दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान चोरों ने घर में धावा बोलकर 20 हजार रुपये कैश और 20 हजार के जेवरात पार कर दिए.
जांजगीर चांपा : सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, कैश के साथ जेवरात भी पार - janjgir champa updated news
चंद्रहासिनी मंदिर में दर्शन करने गए परिवार के घर चोरी हुई है. चोरों ने कैश समेत कुल 40 हजार का माल पार कर दिया है.
चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना
दरअसल विजय खांडेकर और उसका परिवार जब मंदिर से लौटा तब घर के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था और घर का सामान बिखरा हुआ था. जब उन्होंने ठीक से चेक किया तो 40 हजार की संपत्ति गायब पाई गई.
इस मामले में पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पामगढ़ पुलिस जांच में जुट गई है. चोरों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस खोजी कुत्तों का भी सहारा ले रही है.
Last Updated : Oct 10, 2019, 4:00 PM IST