छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के ज्वेलरी शॉपर्स सावधान ! - Lakhs stolen in Dhanraj Jewelers of Janjgir Champa

Lakhs stolen in Dhanraj Jewelers of Janjgir Champa: जांजगीर चांपा के सक्ती के वार्ड नं. 13 में धनराज ज्वेलर्स में दो अज्ञात युवकों ने लाखों के आभूषणों की चोरी कर ली. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Theft in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में चोरी

By

Published : May 28, 2022, 5:40 PM IST

Updated : May 28, 2022, 6:28 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा में एक ज्वेलरी शॉप से दो युवकों ने लाखों के आभूषण की चोरी की. चोरी करते आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं. सक्ती के वार्ड नं 13 के धनराज ज्वेलर्स में दो अज्ञात युवकों ने ज्वेलरी शॉप से सोने के जेवरों से भरा डिब्बा लेकर भाग गए.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सामान दिखाने के बहाने दुकानदार को उलझाकर ज्वेलरी ले भागे. जिसके बाद दुकानदार ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. (Jewelery theft in Janjgir Champa)

जांजगीर चांपा के ज्वेलरी शॉपर्स सावधान

पेन्डेन्ट लेने के बहाने आये थे चोर: मीडिया से बातचीत के दौरान दुकान संचालक ने बताया, "सुबह करीब साढ़े दस बजे दो युवक सोने का पेन्डेन्ट लेने के बहाने दुकान में आये थे. कई प्रकार के पेन्डेन्ट दिखाने पर भी पसंद न आने का बहाना करते रहे. मैंने थोड़ी देर बाद आने की बात दोनों से कही. हालांकि दोनों युवक अभी जरूरत है कि बात कहने लगे. जिसके बाद मैं दूसरे दुकान पेन्डेन्ट लाने चला गया. इस दौरान मेरे दोनों बेटे काउंटर पर थे. जिसे बातों में उलझाकर दोनों युवक सोने के आभूषण का डब्बा ले भागे."

यह भी पढ़ें:रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, कैश समेत 16 लाख का माल भी बरामद

दुकानदार ने पुलिस को दी जानकारी:जब दुकानदार दुकान पहुंचा तो एक डिब्बा गायब था, जिसके बाद दुकान संचालक ने तत्काल इसकीं सूचना पुलिस को दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाईक में भागते दिखे. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Last Updated : May 28, 2022, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details