जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा जिला के चाम्पा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव के शासकीय उमा शाला 16 जून को बंद कर सभी शिक्षक छुट्टी पर चले गए थे. 11 दिन बाद स्कूल के व्याख्याता जीएल चौहान ने चाम्पा थाने में स्कूल के आलमारी मे रखे लैपटॉप, सीपीयू और प्रोजेक्टर मशीन चोरी होने क़ी शिकायत दर्ज कराई थी.
कुर्सी पर मिले थे आरोपियों के पैर के निशान:रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षक किया, और आलमारी को तोड़ कर चोरी करना पाया, जिस स्थान से लेपटॉप और सीपीयू की चोरी की थी, वहां और भी कम्प्यूटर रखे हुए थे. लेकिन घुन लगी कुर्सी पर चढ़ कर आरोपियों ने आलमारी तोड़ कर लैपटॉप की चोरी की. पुलिस को मौके से आरोपियों के पैर के निशान मिले थे, जिसे सुरक्षित रखा गया.
Theft In Janjgir Champa: जिस स्कूल से की 12वीं तक की पढ़ाई, वहीं से लैपटाॅप और प्रोजेक्टर मशीन उड़ाई
Theft In Janjgir Champa जिले मे लगातार हो रही चोरी क़ी वारदात ने पुलिस क़ी नींद उड़ा दी है, आरोपियों ने सुने मकानों के साथ अब स्कूल को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. स्कूल से लेपटॉप और सीपीयू की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों इसी स्कूल के पुराने छात्र बताए जा रहे हैं.
कोसमंदा गांव के राजेंद्र बरेठ और हेमंत श्रीवास को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया. आरोपियों ने शासकीय स्कूल से 5 लेपटॉप के साथ सीपीयू और प्रोजेक्टर मशीन चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास 4 लाख का सामन जब्त किया है. आरोपियों ने जिस स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की थी, उसी स्कूल के सामान की चोरी की. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.-यदुमणि सिदार, एसडीओपी चाम्पा
लेपटॉप बेचने के फिराक मे थे आरोपी:सोमवार की सुबह चाम्पा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की दो युवक लेपटॉप बेचने के लिए चर्चा कर रहे है. इस सूचना पर थाना प्रभारी मनीष परिहार ने पुलिस टीम के साथ कोसमंदा गांव मे दबिश दी और दो युवको को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ मे आरोपियों ने स्कूल से लैपटॉप, सीपीयू और प्रोजेक्टर चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों के घर की पेटी से सामान जब्त किया.