जांजगीर-चांपा: डभरा थाना के छोटे कटेकोनी गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने बीते रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर स्कूल के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम और दफ्तर के दरवाजे तोड़कर कीमती सामान ले उड़े.
कंप्यूटर सहित कई सामान ले उड़े चोर
जानकारी के मुताबिक चोर कंप्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, यूपीएस, बैट्री, एंपलीफायर, इनवर्टर, 8 बैट्री ले उड़े हैं. चोरों ने धावा बोलकर स्कूल में रखे सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. इसकी जानकारी सुबह करीब साढ़े 8 बजे तब लगी जब स्कूल के कर्मचारी कीर्तन टंडन स्कूल की साफ सफाई करने पहुंचे. कीर्तन ने स्कूल के शटर का ताला टूटा हुआ देखा और तत्काल स्कूल के दूसरे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी.
ATM मशीन लेकर भाग रहे थे चोर, पुलिस के डर से तालाब के पास फेंककर हुए फरार