जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ में मैरिज वेबसाइट के जरिए फ्रेंडशिप कर एक व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है. लंदन की महिला ने एक बीज की अच्छी डिमांड बताकर चांपा के युवक से 28 लाख रुपये की ठगी की. महिला ने पीड़ित युवक को बताया कि इस बीज का भारत के बाजार में दवा के रुप में ज्यादा इस्तेमाल होता है. महिला ने जांजगीर चांपा के व्यापारी को दिल्ली में इस बीज की खरीदारी का झांसा दिया और फिर उससे फ्रॉड किया.
मैरिज वेबसाइट के जरिए हुई थी दोस्ती
चांपा के ठेकेदार गुलाब कुमार मोदी की बीते दिनों एक मैरिज वेबसाइट के माध्यम से एक युवती से दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवती ने युवक को फोन कर बताया कि वह लंदन की रहने वाली है. इसके बाद दोनों में बातों का सिलसिला शुरू हुआ. फिर एक दिन युवती ने गुलाब मोदी को किसी एग्रो कंपनी में काम करने की बात बताई.जिसके बाद उसने एक बीज का जिक्र किया और फिर उसे बातों में फंसाना शुरू कर दिया.