छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा के एक व्यापारी से 28 लाख रुपये की ठगी - fraud in Janjgir-Champa Police Station

विदेशी महिला ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के एक युवक से वेबसाइट के जरिये 28 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने पीड़ित से बीज का व्यवसाय करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

बीज के नाम पर युवक से 28 लाख की ठगी

By

Published : Nov 2, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 4:23 PM IST

जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ में मैरिज वेबसाइट के जरिए फ्रेंडशिप कर एक व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है. लंदन की महिला ने एक बीज की अच्छी डिमांड बताकर चांपा के युवक से 28 लाख रुपये की ठगी की. महिला ने पीड़ित युवक को बताया कि इस बीज का भारत के बाजार में दवा के रुप में ज्यादा इस्तेमाल होता है. महिला ने जांजगीर चांपा के व्यापारी को दिल्ली में इस बीज की खरीदारी का झांसा दिया और फिर उससे फ्रॉड किया.

बीज के नाम पर युवक से 28 लाख की ठगी

मैरिज वेबसाइट के जरिए हुई थी दोस्ती
चांपा के ठेकेदार गुलाब कुमार मोदी की बीते दिनों एक मैरिज वेबसाइट के माध्यम से एक युवती से दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवती ने युवक को फोन कर बताया कि वह लंदन की रहने वाली है. इसके बाद दोनों में बातों का सिलसिला शुरू हुआ. फिर एक दिन युवती ने गुलाब मोदी को किसी एग्रो कंपनी में काम करने की बात बताई.जिसके बाद उसने एक बीज का जिक्र किया और फिर उसे बातों में फंसाना शुरू कर दिया.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा : घर की छत पर मिली महिला की लाश

28 लाख 600 रुपये की ठगी
बातों-बातों में युवती ने बताया कि भारत के बाजार में एक बीज जिसका उपयोग दवा बनाने के रूप में होता है, उसकी बहुत ज्यादा डिमांड है, इससे वो ज्यादा मुनाफा कमा सकता है. युवती की बात पर विश्वास कर गुलाब मोदी ने बीज खरीदने के लिए उसके बताए बैंक अकाउंट में पहली किश्त के रूप में 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद बीज की डिलीवरी आई और इसके साथ ही दिल्ली का एक क्लाइंट भी एक्टिव हो गया जो गुलाब मोदी से खरीद मूल्य से काफी ज्यादा मूल्य पर वो बीज खरीदने की बात कही, लेकिन उसने ज्यादा मात्रा में बीज की डिमांड की, इसके बाद गुलाब मोदी ने 28 लाख 600 रुपये और ट्रांसफर किए, लेकिन इसके बाद से खरीददार और बीज देने वाली युवती दोनों का फोन बंद आ रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details