जांजगीर-चांपा:कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले में रेत उत्खनन करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत मंगलवार को डभरा एसडीएम ने तहसीलदार भोजकुमार डहरिया को माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इसी बीच डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुरघट्टी ग्राम पंचायत के महानदी के घाट से चार ट्रैक्टरों से रेत उत्खनन करने की सूचना तहसीलदार भोज कुमार डहरिया को दी गई.
सूचना मिलते ही डभरा थाना प्रभारी और तहसीलदार की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां कुछ लोग महानदी से रेत निकालकर ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे, जिसके बाद थाना प्रभारी और तहसीलदार की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चारों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं इसी बीच केंद्र सरकार ने भी लॉकडाउन की अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया है. इसके बाद भी सारे नियमों को ताक में रखकर माफिया की ओर से अवैध रूप से महानदी में रेत उत्खनन का कारोबार लगातार चल रहा था, लेकिन मंगलवार को सूचना मिलने पर डभरा तहसीलदार और डभरा थाना प्रभारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने दूजे राम, राहुल धीरहे, रवि शंकर और कामेश्वर को गिरफ्तार किया है. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण को खनिज विभाग को सौंपा जाएगा.