छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित कांग्रेस पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उच्च शिक्षामंत्री - Swearing-in ceremony in janjgirchampa

हाईस्कूल मैदान में नगरीय निकाय चुनाव में जीतकर आए कांग्रेस पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल मौजूद रहे.

Swearing-in ceremony of newly elected Congress office-bearers in janjgirchampa
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उच्च शिक्षामंत्री

By

Published : Jan 13, 2020, 6:08 PM IST

जांजगीर-चांपा : जिले के नगरीय निकाय चुनाव में जीतकर आए वार्ड पार्षदों का सोमवार को हाईस्कूल मैदान में औपचारिक शपथ ग्राहण समारोह हुआ. इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजदू रहे.

नवनिर्वाचित कांग्रेस पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उच्च शिक्षामंत्री

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे.

पढ़ें- प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जांजगीर-चांपा आखिरी नंबर पर : सिंहदेव

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि 'पंचायत चुनाव में एक बड़ी जिम्मदारी मिली है. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे'. वहीं उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि 'बेरोजगारी पर अलग-अलग लेवल पर अलग-अलग काम हो रहा है. इसके लिए 14 हजार शिक्षकों और सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की गई है. कौशल विकास का भी उदाहरण दिया. वहीं उन्होंने बेरोजगारी को देशव्यापी समस्या बताई'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details