जांजगीर: जिला अस्पताल में एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है. कोरोना वायरस के लक्षण के बाद मरीज बिलासपुर अस्पताल पहुंचा था, जहां उसका ब्लड सैम्पल लिया गया. जहां से सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है.
जांजगीर चांपा: कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप
जांजगीर चांपा में एक मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. मरीज के ब्लड सैंपल को जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है.
संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाना था, लेकिन संदिग्ध मरीज एडमिट होने के बजाय चला गया. अब जिला अस्पताल के डॉक्टर को रायपुर से रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. हालांकि, संदिग्ध मरीज के सामने आने के बाद उसे अस्पताल की निगरानी में नहीं रखने से सवाल उठने लगा है.
डॉक्टरों की लापरवाही
मामले में जिला अस्पताल के डॉ. एके जगत का कहना है कि 'विदेश से लौटने वाला एक शख्स अस्पताल पहुंचा था. उसकी प्राथमिक जांच के बाद ब्लड सैम्पल को रायपुर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इधर, जिस तरह संदिग्ध मरीज को निगरानी में रखने के बजाय, अस्पताल से जाने दिया गया. मरीज को रिपोर्ट के आने तक निगरानी में रखना था. इस मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही दिख रही है.