जांजगीर चांपा: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बस्तर, कांकेर, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है.
जांजगीर-चांपा से कांग्रेस ने रवि भारद्वाज पर दिखाया भरोसा, कांग्रेस में निभा चुके हैं ये जिम्मेदारी - छत्तीसगढ़ न्यूज
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बस्तर, कांकेर, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है.
जांजगीर-चांपा से कांगेस ने रवि भारद्वाज को टिकट दिया है. कांग्रेस नेता रवि भारद्वाज के पिता स्व. परसराम भारद्वाज साल 1980 से 1999 तक लगातार पांच बार कांग्रेस से सांसद रहे हैं. वहीं रवि भारद्वाज भी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के सचिव भी रह चुके हैं.
इसके साथ ही वे खेलकूद, सामाजिक सरोकार और धार्मिक कार्यक्रमों में भी लगातार अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते रहे हैं. क्षेत्रवासियों के आग्रह पर उन्होंने जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से अपनी सशक्त दावेदारी पेश की थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है.