छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sakti : फेल होने के बाद छात्र ने की आत्महत्या

सक्ती के मालखरौदा में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली.छात्र का रिजल्ट आया था.जिसमें वो फेल हो चुका था. ऐसा माना जा रहा है कि छात्र ने फेल होने के बाद ये कदम उठाया. Sakti latest news

Sakti latest news
मालखरौदा ब्लॉक में छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 7, 2023, 6:53 PM IST

सक्ती :ग्राम किरारी के छात्र ने खुदकुशी कर ली.गुरुवार को कक्षा 9वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था. जिसमें छात्र कई विषय में फेल हो गया था. ऐसा माना जा रहा है कि इसी कारण से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. मामले की सूचना मालखरौदा पुलिस को दी गई. जिसके बाद मालखरौदा पुलिस ने, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा. मृतक छात्र किरारी गांव में अपने दादी के साथ रहता था. छात्र के माता-पिता अपने बेटे का भविष्य बनाने के लिए दूसरे राज्य में मजदूरी करने गए हैं.



फेल होने वालों को मिला है दोबारा मौका : किरारी के प्रिंसिपल ने बताया कि '' छात्र अपनी दादी के साथ रहता था. जिसका गुरुवार को रिजल्ट जारी हुआ. जिसमें वो फेल हुआ था.इसी के साथ सभी छात्रों को ये भी बताया गया था कि, जो फेल हुए हैं उनके पेपर दोबारा 17 तारीख को होंगे.इसलिए कोई भी निराश ना हो.सभी छात्रों को 10 अप्रैल से स्कूल आने के लिए कहा गया था.जिसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी.''

ये भी पढ़ें- सक्ती में भ्रष्ट आरक्षकों में गिरी गाज


आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो :मृतक छात्र ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया है.ऐसा माना जा रहा है कि, छात्र ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही इस वीडियो को बनाया था. इसके बाद खुदकुशी की. इस घटना ने एक बार फिर छात्रों की मनोदशा को दुनिया के सामने लाया है. पढ़ाई में असफल होने के कारण छात्र आत्मघाती कदम उठा लेते हैं.यदि फेल होने वाले को उसके शिक्षक ये समझाएं कि, पास या फेल होने से किसी भी इंसान की कामयाबी नहीं जुड़ी होती.तो शायद ऐसे कदम उठाने से पहले छात्र सौ बार सोचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details