सक्ती :ग्राम किरारी के छात्र ने खुदकुशी कर ली.गुरुवार को कक्षा 9वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था. जिसमें छात्र कई विषय में फेल हो गया था. ऐसा माना जा रहा है कि इसी कारण से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. मामले की सूचना मालखरौदा पुलिस को दी गई. जिसके बाद मालखरौदा पुलिस ने, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा. मृतक छात्र किरारी गांव में अपने दादी के साथ रहता था. छात्र के माता-पिता अपने बेटे का भविष्य बनाने के लिए दूसरे राज्य में मजदूरी करने गए हैं.
फेल होने वालों को मिला है दोबारा मौका : किरारी के प्रिंसिपल ने बताया कि '' छात्र अपनी दादी के साथ रहता था. जिसका गुरुवार को रिजल्ट जारी हुआ. जिसमें वो फेल हुआ था.इसी के साथ सभी छात्रों को ये भी बताया गया था कि, जो फेल हुए हैं उनके पेपर दोबारा 17 तारीख को होंगे.इसलिए कोई भी निराश ना हो.सभी छात्रों को 10 अप्रैल से स्कूल आने के लिए कहा गया था.जिसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी.''