जांजगीर चांपा :छत्तीसगढ़ में लोगों के आस्था का केंद्र शिवरीनारायण है. जहां का एक मंदिर हमेशा राममय ही रहता है. इस मंदिर में 24 घंटा राम नाम का जाप और गाना चलता है. वहीं मंदिर परिसर में श्री सीताराम नाम बैंक भी संचालित है. ये बैंक रोज अपने समय में खुलता है और बंद होता है. इस बैंक में पैसा का लेन देन नहीं बल्कि राम नाम की कॉपी जमा की जाती है. अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भी इस बैंक के संचालकों को मिला है.
बैंक में जमा होता है सिर्फ राम का नाम :बैंक के प्रबंधक के मुताबिक 6 साल पहले इस बैंक की शुरुआत की गई थी. जिसमें राम नाम लिखने के कॉपी के साथ लाल रंग का पेन दिया जाता है. कम संख्या से इसकी शुरुआत हुई थी. लेकिन अब राम नाम लिखने वाले रामभक्तों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. जिनका नाम और गांव बैंक के रजिस्टर में लिखे हैं.प्रबंधक की माने तो जो लोग कॉपियां जमा कराने आते हैं.उन्हें प्रबंधन प्रशस्ति पत्र भी देता है.